एनयूजे-आई, उत्तराखंड की रामनगर इकाई का शपथ ग्रहण कार्यक्रम समपन्न

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchalरामनगर- नेशनल यूनियन ऑॅफ जर्नलिस्ट-इंडिया, उत्तराखंड की रामनगर कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम समपन्न हुआ जिसमे  प्रदेश प्रमुख संजय तलवार, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, कुमॉऊ प्रभारी दिनेश जोशी ने रामनगर मे पत्रकारिता मे कार्यरत मंडल, जिले व नगर के पत्रकारो को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलायी।

रामनगर-हल्द्वानी मार्ग स्थित ग्राम छोई मे श्री हनुमान धाम के समीप स्थित द बेनियान रिट्रीट रिर्सोट मे एनयूजे-आई उत्तराखंड के नैनीताल के जिलाध्यक्ष अफजल हुसैन फौजी की अध्यक्षता व जिला सचिव राजीव अग्रवाल के संचालन मे समपन्न हुये कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि बतौर उत्तराखंड के मुख्य प्रदेश संरक्षक संजय तलवार, विशिष्ठ अतिथि एवं प्रदेश महासचिव डॉ. नवीन जोशी, विशिष्ठ अतिथि एवं कुमॉऊ मण्डल सचिव दिनेश जोशी, प्रदेश सचिव एम हसनैन, विशिष्ठ अतिथि एवं जिला महामंत्री राजू पांडे आदि का रामनगर नगराध्यक्ष डॉ. जफर सैफी व उनकी टीम के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया तथा उपरोक्त को माल्यापर्ण करके, अंगवस्त्र शॉल पहनाकर व सम्मान पत्र देकर उनका स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़़ी खबर-(उत्तराखंड) यहाँ 05 दिनों का ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित

तद्पश्चात उपरोक्त पदाधिकारियो के द्वारा कुमॉऊ मंडल सचिव एंव रामनगर कार्यकारिणी के संरक्षक हरीश भट्ट, नैनीताल जनपद के कनिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश पांडे, जिला सचिव राजीव अग्रवाल मोनू, व नावेद सैफी, नगराध्यक्ष डॉ. मौ. जफर सैफी, महासचिव चन्द्रशेखर जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चन्द्रसैन कश्यप, कनिष्ठ उपाध्यक्ष नाजिम सलमान, महिला उपाध्यक्ष रूबीना सैफी व विमला अधिकारी, नगर सचिव जुगेश अरोड़ा बंटी, नितेश जोशी, रागिब खान, कोषाध्यक्ष मौ. कैफ खान, संगठन मंत्री नदीम वारसी, प्रचार मंत्री फरीद कुरैशी, सदस्य अनिल पाठक का माल्यार्पण करके बधाई दी गयी तथा नियुक्ति पत्र देकर एवं संस्था के आईकार्ड पहनाये गये।

यह भी पढ़ें 👉  भीषण सड़क हादसाः पर्यटकों की कार खाई में गिरने से एक की मौत, चार घायल

प्रदेश के मुख्य संरक्षक संजय तलवार, प्रदेश महामंत्री डॉ. नवीन जोशी, कुमॉऊ मण्डल प्रभारी दिनेश जोशी के द्वारा उपरोक्त सभी पदाधिकारियो को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलायी गयी। इससे पूर्व अपने-2 सम्बोधन मे सभी वरिष्ठ पदाधिकारियो ने एनयूजे-आई से जुड़ी जानकरियॉ देते हुये हिंदी पत्रकारिता की समस्याये व पत्रकारो के उत्थान व गिरते हुये पत्रकारिता के स्तर पर अपने-2 विचार व्यक्त किये व नवगठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष डॉ. सैफी व उनकी टीम को बधाई व शुभकानाये देते हुये आशा व्यक्त की संगठन की मजबूती व पत्रकार हितो के लिये सभी पदाधिकारी व सदस्य प्रयत्नशील रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भयानक सड़क हादसा, बस ने मारी टक्कर, महिला की मौत

कार्यक्रम के अंत मे श्री सैफी ने सभी आगंतुको का आभार व्यक्त किया। एनयूजे-आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी, राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप तिवारी, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडेय वएनयूजे-आई से जुड़े प्रदेशभर के पत्रकारो ने बधाई दी है। इस मौके पर कार्यक्रम में उत्तराखंड एथलटिक संघ के अध्यक्ष विजेन्द्र चौधरी, कार्बेट होटल एवं रिर्सोट एसो. के अध्यक्ष हरि सिंह मान आदि बतौर विशिष्ठ अतिथि उपस्थित रहे।

Ad_RCHMCT