उत्तराखंड आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, रामनगर क्षेत्र में भारी मात्रा मे अवैध कच्ची शराब बरामद, video

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal रामनगर-जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशानुसार अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आबकारी विभाग क्षेत्र 03 रामनगर द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। जिला आबकारी अधिकारी नैनीताल के नेतृत्व में आबकारी अपराध निरोधक दल ने करीलपुरी और थारी के जंगलों में छापेमारी की।

तथा अन्य जगहों पर अवैध कच्ची शराब की दो भट्टी तोड़ी गई और 2500 किलों ग्राम लाहन नष्ट किया गया।
इस दौरान टीम को जंगल में छिपाकर रखी गई कुल लगभग 95 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। इसके अतिरिक्त मौके से शराब बनाने में प्रयुक्त रबर की ट्यूब व अन्य उपकरण भी जब्त किए गए। यह कार्रवाई कच्ची शराब के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री के अड्डों के समूल विनाश के उद्देश्य से की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत चुनाव: ग्राम से जिला पंचायत तक आरक्षण फाइनल


घटना स्थल पर मौजूद टीम ने आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। साथ ही, आस-पास के क्षेत्रों में पूछताछ कर शराब तस्करों की पहचान की जा रही है। विभाग द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- अनियंत्रित कार गहरी खाई में गिरी, दो लोगों की दर्दनाक मौत


मौके पर मौजूद अधिकारियों में आबकारी निरीक्षक उमेश पाल, प्रधान आबकारी रमाकांत बावड़ी, आबकारी कर्मी अलका, जगवती एवं कुंवर सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Ad_RCHMCT