हल्द्वानी: राजकीय मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल कॉलेज का सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में सोमवार को पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं का सांस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम से शुरू हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जी.एस. तितियाल, टी.बी. और श्वांस रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. आर.जी. नौटियाल, राज्य कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ. के.सी. पांडे और पैरामेडिकल कॉलेज की कोर्डिनेटर/प्रभारी डॉ. सुचिता पंत ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसमें छात्रों की प्रस्तुति अत्यधिक सराहनीय रही। इसके बाद, कुमाऊंनी लोक गीत ‘बैडू पाको बारो मासा’ और कुमाऊंनी नृत्य ने दर्शकों को पहाड़ की सुंदरता और संस्कृति से परिचित कराया। छात्र-छात्राओं ने एकल नृत्य, लवणी डांस, सोलो डांस, ड्यूट डांस और ग्रुप डांस में अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। 

यह भी पढ़ें 👉  दर्दनाक हादसाः अनियंत्रित कार पलटने से दो युवकों की मौत

कार्यक्रम में अंशिका और धानेश की भावपूर्ण कविताओं ने सभी का दिल जीत लिया। वहीं, अकांक्षा, हर्षिता, प्रियंका, श्वेता, पार्थी, मेघा, प्रियांशु और दीक्षा ने सोलो डांस में अपनी अद्वितीय प्रस्तुतियों से तालियाँ बटोरी। आयशा और भावेश ने सोलो सिंगिंग में अपनी गायकी का जादू बिखेरा, जबकि हर्षिता और अनुष्का ने ड्यूट सिंगिंग में शानदार प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर, 23- PCS पीसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण तैनाती आदेश जारी

कार्यक्रम के दौरान हरियाणवी और बॉलीवुड ग्रुप डांस में छात्रों ने अपनी नृत्य कला से सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। नेपाली, पहाड़ी, हरियाणवी, दक्षिण भारतीय, मराठी और राजस्थानी ग्रुप डांस की प्रस्तुतियों ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। 

यह भी पढ़ें 👉  बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में हल्द्वानी में जताया आक्रोश

कार्यक्रम की एंकरिंग गीतांजलि रावत, धनेश उपाध्याय, श्वेता, पार्थी गड़िया और श्यामल वर्मा ने आकर्षक तरीके से की, जिन्होंने कार्यक्रम को और भी मनोरंजक और आकर्षक बना दिया।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali