गैंगवार पर पुलिस अलर्टः 6 बदमाशों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की राजधानी में बदमाशों की गैंगवार नाकाम साबित हो गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो गैंगों के बीच संभावित गैंगवार को विफल कर दिया और दोनों गैंगों के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस सफलता पर एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः अतिक्रमण हटाओ अभियान से मचा हड़कंप, वीडियो में देखें कार्रवाई

पुलिस को जानकारी मिली थी कि देहरादून में दो गैंगों के बीच वर्चस्व को लेकर तनाव चल रहा था, और दोनों गैंग बड़े अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। एसएसपी ने इस गैंगवार को रोकने के लिए एसओजी, थाना क्लेमेंट टाउन और थाना बसंत विहार की पुलिस टीमों को निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में खर्च पर रहेगी पैनी नजर

बुधवार रात पुलिस को गैंगवार की साजिश की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों गैंगों के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पहले गैंग के तीन सदस्य आसिफ, ऋतिक और आकाश को थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र के आशारोड़ी और क्लेमेंट टाउन से पकड़ा गया, जबकि दूसरे गैंग के तीन सदस्य कार्तिक, हिमांशु और विराट को थाना बसंत विहार क्षेत्र के इंजीनियरिंग एन्क्लेव से गिरफ्तार किया गया।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali