रामनगर मे मिला अज्ञात युवक का शव, शिनाख्त के प्रयास मे जुटी पुलिस

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal रामनगर-बुधवार को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने  ग्रामीण इलाके में झाड़ियों के पास एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। शव की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने उसे 72 घण्टे के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।

घटना रामनगर विकासखंड के उमेदपुरा गांव की है। जहां दोपहर के समय ग्रामीणों ने झाड़ियों के पास एक युवक का शव पड़ा देखा। शव की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी मौत एक-दो दिन पहले हुई होगी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक युवक हाल ही में इसी इलाके में स्थित एक रिसॉर्ट में दिल्ली से आए मेहमानों के साथ चालक के तौर पर आया था, बताया जा रहा है कि दिल्ली से आए मेहमान कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वापस लौट गए। लेकिन युवक को वहीं छोड़ गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए भाजपा ने शुरू की तैयारी, पर्यवेक्षकों की तैनाती तय

स्थानीय लोगों के अनुसार युवक को अंतिम बार रिसॉर्ट के आसपास ही देखा गया था। बुधवार को उसका शव रिसॉर्ट से कुछ दूरी पर झाड़ियों के पास मिला है। युवक की जेब से ऐसा कोई पहचान पत्र या मोबाइल नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त की जा सकी।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग का बड़ा अपडेट: इतने दिन जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष प्रतीत हो रही है। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। आसपास के लोगों और रिसॉर्ट प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है। साथ ही दिल्ली से आए जिन मेहमानों के साथ युवक आया था उनके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Ad_RCHMCT