रामनगर-शुक्रवार को निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी नरेन्द्र शर्मा ने अपने समर्थको के साथ शहीद पार्क लखनपुर, शांतिकुंज, इंद्रकालोनी, कोटद्वार रोड, विपिन विहार आदि क्षेत्र में घर-घर जनसंपर्क किया।
इस दौरान नरेन्द्र शर्मा ने लोगो से विकास कार्यो तथा नशा जुआ मुक्त तथा पालिका में शांतिपूर्ण माहौल बनाने हेतु वोट देने की अपील की अपने संबोधन में नरेन्द्र शर्मा ने जनता से कहाँ कि पालिका अध्यक्ष बनता हूँ तो शहर में व्याप्त नशे एवं जुए के कारोबार पर अंकुश लगाने का पुरजोर प्रयास करूँगा तथा शहर में उस दिशा में कार्य किया जायेगा जिससे शहर स्वछता के साथ-साथ भय,भर्ष्टाचार मुक्त तथा विकास एवं शांतिपूर्ण वातावरण में रहेगा।
जनसम्पर्क में कनिष्ट ब्लाक प्रमुख महेश भारद्वाज,सुरेश घुघत्याल,सुबोध चमोली,रोहित , जगदीश तिवारी,पुनीत सुंदरियाल, दिग्विजय तिवारी,कमल पांडेय,अनिता गर्जोला,दीपक मंदोलिया,प्रकाश नैनवाल,विजेंद्र गिनती,कैलाश तिवारी, तथा क्षेत्र मनको माताए-बहने एवं युवाये साथ में थे |