corbetthalchal.in, Corbett National Park, Corbet Tiger Reserve
रामनगर-कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज में किए गए शिकार के साथ सड़क पार कर जंगल के दूसरे हिस्से में जाते देख बाघ को देखकर कॉर्बेट घूमने आए सैलानी रोमांचित हो गये। इस दौरान कई सैलानियों ने बाघ की इस गतिविधि का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिसे देखकर लोग कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की धनी जैवविविधता की चर्चा कर रहे हैं।
कॉर्बेट नेशनल पार्क के क्षेत्र ढेला गांव में स्थित इंटर कॉलेज के शिक्षक नवेन्दु मठपाल ने भी इस वीडियो को साझा किया है। वीडियो में एक बाघ अपने मुंह में चीतल को दबोच कर सड़क पार कर जंगल की ओर जाता दिख रहा है। इस नजारे को जंगल सफारी पर जा रहे पर्यटकों और जिप्सी चालकों ने अपने कमरे में कैद कर लिया। खास बात ये है कि बाघ भारी भरकम शिकार को अपने मुंह में दबाकर आसानी से सड़क पार कर रहा है।
इस नजारे को देखने के लिए ढेला रोड पर पर्यटकों की जिप्सियों की लंबी लाइन लग गई। जंगल सफारी पर जा रहे कई सैलानियों तथा जिप्सी चालकों ने शिकार को मुंह में दबाकर ले जाते इस बाघ का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। प्रकृति प्रेमियों ने इसे कॉर्बेट नेशनल पार्क की जैव विविधता के लिए एक अच्छा संकेत बताते हुए कहा कि बाघ की फूड चेन से जुड़ी यह घटना जंगल में होने वाली एक सामान्य प्रक्रिया है। जंगल क्षेत्र में इस प्रकार के नजारे आम बात हैं। लेकिन सड़क पर ऐसे दृश्य पर्यटकों में कौतूहल पैदा करते हैं।