सहस्त्रताल रेस्क्यू अभियान अपडेट-वायु सेना और एसडीआरएफ तथा अन्य संगठनों के द्वारा चलाये जा रहे रेस्क्यू अभियान में सुरक्षित निकाले गए ट्रैकर्स की देखिये सूची

ख़बर शेयर करें -

सहस्त्रताल रेस्क्यू अभियान अपडेट :

वायु सेना और एसडीआरएफ तथा अन्य संगठनों के द्वारा चलाये जा रहे रेस्क्यू अभियान में सुरक्षित निकाले गए ट्रैकर्स की सूची

ट्रैकर्स जिन्हें रेस्क्यू कर देहरादून भेजा गया है –

यह भी पढ़ें 👉  लूट की कार से थी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना, चार गिरफ्तार

1. सौम्या कनाले 
2.  स्मृति डोलस
3. शीना लक्ष्मी
4. एस शिवा ज्योति
5. अनिल जमतीगे अरुणाचल भट्ट
6. भारत बोम्मना गौडर
7. मधु किरण रेड्डी
8. जयप्रकाश बी एस

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त के निर्देशः नैनी झील का जलस्तर गिरने की वैज्ञानिक जांच कर दें सर्वे रिपोर्ट

रेस्क्यू किये गए ट्रैकर्स जो अभी नटीण-भटवाड़ी में रुके हैं-

1. एस सुधाकर
2. विनय एम के
3. विवेक श्रीधर

सिल्ला गांव के रास्ते वापस लौट रहे ट्रैकर्स-
1. नवीन ए
2. रितिका जिंदल

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर-राजदीप सूद को मिली पी.एच.डी. की उपाधि

ट्रैकर्स जिनके शव नटीन हेलिपैड पर लाये गए हैं-
1. सिंधु वाकेलाम
2. आशा सुधाकर
3. सुजाता मुंगुरवाडी
4. विनायक मुंगुरवाडी
5. चित्रा प्रणीत