सोशल मीडिया पर बढ़ती गतिविधियों पर रहेगी नजर, एसएसपी ने तय की थाना प्रभारियों की जवाबदेही

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा ने सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में मासिक अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक में जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने अधीनस्थों को अपराध पर अंकुश और स्मार्ट पुलिसिंग को लेकर निर्देश दिए।

मीणा ने कहा कि जिले में हो रही चोरी और नकबजनी की घटनाओं का जल्द खुलासा किया जाए। थाना प्रभारियों को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए योजनाबद्ध कार्रवाई के आदेश दिए गए। उन्होंने आईटी एक्ट, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट के मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की आवश्यकता जताई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर चिल्किया चौराहे पर दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

बैठक में जुआ, सट्टा, अवैध हथियार, स्टंटबाजी और हुड़दंग जैसी गतिविधियों पर सख्ती से निपटने की बात कही गई। पर्यटन स्थलों पर यातायात और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ पर्यटकों से शालीन व्यवहार सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा मे कच्ची शराब बरामद

एसएसपी ने ‘ऑपरेशन सेनिटाइज’ के अंतर्गत बिना सत्यापन रह रहे लोगों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाने को कहा। सोशल मीडिया पर अवैध व आपत्तिजनक पोस्ट पर भी त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  परिवहन विभाग की बड़ी प्रवर्तन कार्रवाई में 108 वाहनों के चालान, तीन वाहन सीज

इस मौके पर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ भवाली प्रमोद साह, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, सीओ रामनगर सुमित पांडे सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT