रिनेंसां काॅलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट में शत-प्रतिशत प्लेसमेन्ट

ख़बर शेयर करें -

रिनेंसां काॅलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट में शत-प्रतिशत प्लेसमेन्ट,
विद्यार्थियों का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित

रामनगर, उत्तराखण्ड- रिनेसां काॅलेज ऑफ होटल मैेनजमेन्ट ने एक बार फिर अपने शत्-प्रतिशत् प्लेसमेंट के कीर्तिमान को कायम रखते हुए 2024 (समर) बैच के सभी विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित होटलों में रोजगार दिलाया। जिनकी नियुक्ति देश के नामी होटलों में हुई।


संस्थान की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार एक वर्षीय पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को होटल अनंत उदयपुर, हयात अहमदाबाद, हयात पुणे, आईटीसी अहमदाबाद, जेपी ग्रीन नोएडा, रीजेंसी लैगून राजकोट, स्पेक्ट्रम उदयपुर, उदयपुर हिस्टोरिया राॅयल, बल्लभगढ़ रिजार्ट जैसे प्रतिष्ठित होटलों में विभिन्न पदों जैसे ट्रेनी शेफ, फूड सर्विस एक्जीक्यूटिव और गेस्ट सर्विस एक्जीक्यूटिव के रूप में आगे बढ़ने का अवसर मिला। इस प्लेसमेंट ड्राइव में आदित्य शर्मा, आकाश, वंशिका और गौरव सिंह ने विशेष रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः किशोरी के अपहरण के बाद तनाव, दो समुदायों के बीच पथराव के बाद फोर्स तैनात


संस्थान के प्रबंध निदेशक आलोक गुसाईं ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह शाॅर्ट-टर्म कोर्स उन युवाओं के लिए अत्यंत उपयुक्त है, जो आर्थिक सीमाओं या अन्य कारणों से उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते है। उन्होनें कहा कि यह पाठ्यक्रम उन्हें रोजगारपरक शिक्षा देकर उनके भविष्य को सुरक्षित बनाता है। उन्होनें विद्यार्थियों और उनके परिवारों को शुभकामनाऐं देते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दोहराया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) डीएम के निर्देश पर कच्ची शराब के विरुद्ध छापेमारी, भारी मात्रा में कच्ची शराब खाम बरामद, देखिये वीडियो


संस्थान के निदेशक कुणाल मदान ने विद्यार्थियों और प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए हाॅस्पिटैलिटी उद्योग के मानकों और कार्य व्यवहारों के अनुभव साझा किए। उन्होनें सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस उद्योग में ईमानदारी, मेहनत और अनुशासन के साथ कार्य करना आवश्यक है।