रामनगर:दीवार कूदकर गले पर चाकू से वार करने का आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchalरामनगर– थाना रामनगर क्षेत्र के मालधन चौड़ में मंगलवार की रात हुई चाकू से हमले की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी सुरेश चन्द्र पुत्र दलीप राम निवासी मालधन चौड़ ने थाने में तहरीर दी थी कि दिनांक 02 जुलाई 2025 की रात करीब 9:30 बजे अनुज कुमार पुत्र चन्दन लाल निवासी गौतमनगर नं. 05, मालधन चौड़, नैनीताल, ने वादी के बड़े भाई जोगेन्द्र सिंह पर जानलेवा हमला किया। आरोपी अनुज कुमार ने घर की दीवार कूदकर जोगेन्द्र सिंह के गले पर चाकू से वार किया।

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्तराखंड के शहरों को मिला मिला-जुला रिपोर्ट कार्ड


वादी की तहरीर पर थाना रामनगर में एफआईआर संख्या 243/25, धारा 109/332(सी) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए। इसके क्रम में क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अनुज कुमार को मालधन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-सीएम पुष्कर सिंह धामी का सख्त रूख, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ विजिलेंस को दी खुली छूट

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

Ad_RCHMCT