भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कराया पौड़ी में अपना नामांकन

ख़बर शेयर करें -

गढ़‌वाल लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा- अपना वोट अपना गांव की शुरुवात की गई है,गढ़वाल का त्योहार बग्वाल की शुरुवात की गई है उन्होने कहा स्मृति ईरानी ने जहां अमेठी को कांग्रेस विहिन किया है वहीं गढ़‌वाल लोक सभा की सभी विधानसभा भी  कांग्रेस विहीन हो गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः छात्र की मौत मामले में नया मोड़, मां ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

वहीं केन्द्रीय मत्री स्मृति ईरानी ने कहा मैं अपने भाई के माथे पर लोकसभा की जीत का तिलक लगाने आयी हूँ।

आज की जनसभा में निम्न लोग मौजूद रहे।स्मृति ईरानी केन्द्रीय मन्त्री, दुष्यंत गौतम प्रभारी भाजपा उत्तराखण्ड,महेन्द्र भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा,अनिल बलूनी,गढ़वाल सांसद प्रत्याशी,तीरथ सिंह रावत सांसद गढ़‌वाल ,रमेश पोखरियाल, सांसद हरिद्वार , सुबोध उनियाल कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार ,डा. धन सिंह रावत कैबिनेट मंत्री ,उत्तराखण्ड़ सरकार ,पुष्कर काला, लोक सभा प्रभारी,गढ़वाल लोकसभा प्रबन्धन समीति, हेमन्त द्विवेदी, सह प्रभारी,संयोजक विजय कप्रवाण संयोजक,गजपाल बर्थवाल कार्यालय प्रभारी, लोकसभा प्रबन्धन समीति,सुषमा रावत, जिलाध्यक्ष भाजपा  पौडी ,बीरेन्द्र रावत कोटद्वार,रमेश मैखुरी जिलाध्यक्ष चमोली,
बलराज पासी , पूर्व सांसद, राजकुमार पोरी विधायक पौडी, दीप्ति रावत, भारद्वाज, राष्ट्रीय महामंत्री, महिला मोर्चा आदि लोग मौजूद रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali