बिग ब्रेकिंग-प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा निरस्त करने को लेकर हजारों शिक्षक 2 सितंबर को रहेंगे चॉक डाउन हड़ताल पर,पढ़िये

ख़बर शेयर करें -

चॉक डाउन हड़ताल की तैयारी को लेकर ढेला में हुई बैठक

दो हजार से अधिक माध्यमिक विद्यालयों होंगें प्रभावित

प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा को निरस्त करने और प्रधानाचार्य के पद पर शत प्रतिशत पदोन्नति को लेकर राजकीय शिक्षक संघ ने  चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान कर दिया है,इसी क्रम में 2 सितंबर सोमवार को प्रदेशभर के हजारों राजकीय शिक्षक चॉक डाउन हड़ताल पर रहेंगे। इस बाबत आज राजकीय इंटर कालेज ढेला में राजकीय शिक्षक संघ की एक आपात बैठक हुई।

यह भी पढ़ें 👉  सभी जिलों से मांगा 250 वर्ग मीटर से अधिक भूमि खरीद का ब्योरा, सीएस ने मांगी रिपोर्ट

बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल ने कहा विभागीय अधिकारियों और सरकार की हठधर्मिता के कारण शिक्षक संघ को मजबूरन यह फैसला लेना पड़ा।2 सितंबर को पूरे प्रदेश के सभी राजकीय विद्यालयों में चौक डाउन होगा, शिक्षण कार्य नही होगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-ओवर स्पीड व खतरनाक तरीके से वाहन चलाना एवम अभद्रता करना युवकों को पड़ा भारी,पुलिस ने 06 युवकों के विरुद्ध की कार्यवाही,वाहन सीज

उसके पश्चात 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर शिक्षक काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करेंगे।
6 सितंबर को जिला मुख्यालय में सभी शिक्षक अपने व्यक्तिगत अवकाश (cl) लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।


9 सितंबर 2024 को प्रांतीय और मंडल कार्यकारिणी देहरादून निदेशालय में धरना प्रदर्शन करेगी।
10 सितंबर से   देहरादून निदेशालय में क्रमिक अनशन जनपदवार आयोजित किया जाएगा ।जो 13 सितम्बर तक चलेगा।
14 सितंबर 2024 से देहरादून मुख्यालय पर आमरण अनशन शुरू कर दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह ग' के अन्तर्गत रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की दी बड़ी अपडेट,पढ़े


इस मौके पर सी पी खाती,संत सिंह,नफीस अहमद,हरीश कुमार,महेंद्र आर्य,दिनेश निखूरपा,प्रदीप शर्मा,संजीव कुमार,बालकृष्ण चंद,सुभाष गोला, शैलेंद्र भट्ट,सविता रावत,नरेश कुमार मौजूद रहे।