बिग ब्रेकिंग-(उत्तराखंड) नाबालिग बालिका से छेडखानी, बीच बचाव में आये भाई के कान पर धारधार हथियार से किया वार

ख़बर शेयर करें -

नाबालिग बालिका के साथ छेडखानी करने तथा उसके बीच बचाव में आये उसके भाई के कान पर धारधार हथियार से वार करने के मामले में कोतवाली रुद्रप्रयाग पर हुआ अभियोग पंजीकृत, अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 02 टीमें की गयी हैं रवाना।

उक्त घटनाक्रम कल देर सांयकाल को हुआ था घटित, चोटिल हुए बालक को परिजनों द्वारा कराया गया है श्रीकोट अस्पताल में भती।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: आत्महत्या नहीं, दोस्त के 'खतरनाक खेल' से चली थी गोली

आज दिनांक 08 अप्रैल 2025 को वादी निवासी ग्राम खरगेड़, पो0 सेरा, जिला रुद्रप्रयाग ने कोतवाली रुद्रप्रयाग पर आकर तहरीर दी गयी कि गत दिवस सांयकाल को उनके ही गांव का मकान सिंह पुत्र श्री हुकम सिंह उनकी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी कर रहा था तो बीच बचाव में आये उनके पुत्र पर उक्त व्यक्ति द्वारा धारधार हथियार से हमला कर दिया गया, जिससे उसके बायीं तरफ का कान कट गया, परिजनों द्वारा देर रात्रि में ही अपने पुत्र को श्रीकोट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- एक्टिवा खाई में गिरने से महिला की मौत, दो बच्चों  समेत तीन घायल

प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रप्रयाग पर मु0अ0सं0 24/2025 धारा 118 (2), 3, 4 भारतीय न्याय संहिता तथा 7/8 पोक्सो अधिनियम के तहत नामजद अभियुक्तगण मकान सिंह एवं हुकम सिंह के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल झील में वोटिंग के दौरान 04 पर्यटक लाइफ जैकेट उतार कर पी रहे थे बीयर, फिर क्या हुआ देखिये video

एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने जानकारी दी है कि कोतवाली रुद्रप्रयाग पर पंजीकृत इस अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 02 टीमें रवाना की गयी हैं। पुलिस के स्तर से अस्पताल में भर्ती बालक के स्वास्थ्य की जानकारी ली गयी है, जिसका वर्तमान समय में उपचार चल रहा है।