बड़ी खबर:-(हल्द्वानी) यहाँ चेकिंग अभियान में 48 यात्री वाहनों सहित 153 वाहनों के चालान,05 वाहन सीज

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी:-इस आशय जानकारी देते हुए आरटीओ नंद किशोर ने बताया कि जनपद नैनीताल में सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम के दृष्टिगत परिवहन विभाग द्वारा सख्त प्रवर्तन कार्यवाही करते हुये शुक्रवार को 153 वाहनों के चालान किये गये तथा 05 वाहनों को बंद किया गया, कुल 09 प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा सघन चैकिंग अभियान संचालित करते हुये वाहनों के विरुद्ध कठोर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुये 43 भार वाहनों, 42 दो पहिया वाहन, 12 ऑटो / ई-रिक्शा, 03 बसें, 33 टैक्सी / मैक्सी एवं अन्य 21 वाहनों के चालान किये गये तथा 05 वाहनों को विभिन्न थानों में बन्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप के समापन समारोह में किया प्रतिभाग, की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 31 ओवरलोड यात्री वाहन, 04 ओवरलोड भारवाहन के चालान किये गये, 08 वाहन बिना फिटनेस, 07 बिना परमिट, 31 बिना लाईसेन्स, 22 बिना टैक्स, 12 बिना बीमा, 41 बिना हेल्मेट, 21 बिना सीटबेल्ट, 01 ट्रिपल राईडिंग, 02 मोबाईल का प्रयोग सहित 66 वाहनों के अन्य अभियोगों में चालान किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री के विभागों को दो-दो गेम चेंजर योजनाओं पर कार्य करने के निर्देश

परिवहन विभाग द्वारा निरन्तर यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कठोर प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है। दुर्घटना के दृष्टिगत विशेष चैकिंग अभियान संचालित किया जा रहा है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali