बड़ी खबर-भारी बारिश……हल्द्वानी रामनगर के बीच टूटी पुलिया……पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन…….देखिये वीडियो….

ख़बर शेयर करें -

आज दिनांक 07.07.2024 को अत्यधिक बरसात होने के कारण  कालाढूंगी क्षेत्र में हल्द्वानी रामनगर हाईवे के बीच में पुलिया टूटने के कारण रूट डायवर्जन किया गया।
कृपया रुट प्लान के अनुसार ही यात्रा करें।

👉 रामनगर से हल्द्वानी आने वाले वाहन
नया गाँव, बाजपुर, दोराहा, गदरपुर, रूद्रपुर,से होते हुए हल्द्वानी जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand Mausam-अभी-अभी देहरादून, नैनीताल, रामनगर सहित इन जगहों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट

👉 देहरादून, हरिद्वार, बिजनौर, जसपुर, हल्द्वानी आने वाले वाहन
काशीपुर से दोराहा, गदरपुर, रूद्रपुर से होते हुए हल्द्वानी जायेंगे

👉 हल्द्वानी की ओर से कालाढूंगी बाजपुर/रामनगर को आने वाले वाहन
हल्दानी से बाया रूद्रपुर गदरपुर, दौराहा,काशीपुर होते हुए जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Mausam update-देहरादून, नैनीताल सहित इन जिलों में भारी बारिश का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी

👉 दिल्ली/नोयडा गाजियाबाद / अफजलगढ/ जसपुर से हल्द्वानी आने वाले वाहन
वाया काशीपुर, दौराहा, गदरपुर, रूद्रपुर से होते हुए हल्द्वानी जायेंगे

👉 हल्द्वानी को जाने वाले दोपहिया वाहन-वाया कालाढूंगी, चकलुवा, विदरामपुर, भांखडा पुल होते हुये हल्द्वानी जायेगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के तूफान से पहले ‘निर्विरोध’ की धमाकेदार लहर!

सभी से अपील अनावश्यक रूप से नदी नालों के तेज बहाव पार करने का प्रयास न करें।

सतर्क रहें सुरक्षित रहें। किसी भी आपातकाल में 112 पर कॉल करें।

Ad_RCHMCT