बड़ी खबर-(उत्तराखंड) शीतलहर को देखते हुए यहाँ डीएम ने स्कूलों को जारी किये ये दिशा निर्देश

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal.in उधमसिंह नगर

शीतलहर के प्रकोप से आमजनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी मौसम चैतावनी के अनुसार दिनांक 15 जनवरी, 2025 को उत्तराखण्ड राज्य के मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे व सर्द हवाये चलने की सम्भावना व्यक्त की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम ने बदला मिजाज, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी

कोहरे, निम्न तापमान व सर्द हवाओं के प्रभाव से शिशुओं, गर्भवती/धार्थी माताओं व विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर संवेदनशीलता के दृष्टिगत सुरक्षात्मक कार्यवाही ससमय किये जाने की नितान्त आवश्यकता है।

अतः वर्तमान में देखे जा रहे कोहरे, निम्न तापमान व सर्द हवाओं की समस्या के कारण शिशुओं, गर्भवती/धार्थी माताओ तथा विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुये जनपद अन्तर्गत संचालित समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों, प्राथमिक विद्यालयों, शासकीय, अर्द्धशासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों के समय सारणी को अल्पकाल दिनांक 15 जनवरी, 2025 से दिनांक 31 जनवरी, 2025 तक किसी भी दशा में प्रातः 8:30 बजें से पूर्व संचालित न किये जाये।

यह भी पढ़ें 👉  स्मार्ट मीटर पर राजनीतिक विवाद, उत्तराखंड में सभी मंत्रियों और अधिकारियों के घर लगाए जाएंगे

उपरोक्त आदेश से विचलन आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 (ख) के सुसंगत प्राविधानों का उल्लंघन माना जायेगा।