एस.टी.एफ.की ए.एन.टी.एफ. टीम द्वारा लाखों रूपये के नशीले इंजेक्शन के साथ एक अंतर्राज्यीय नशा तस्कर गिरप्तार

ख़बर शेयर करें -

ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ की ड्रग्स के  खिलाफ एक और कार्यवाही।

एस.टी.एफ.की ए.एन.टी.एफ. टीम ने देर शाम कोतवाली गंगनहर क्षेत्र से लाखों रूपये के नशीले इंजेक्शन के साथ एक अंतर्राज्यीय नशा तस्कर गिरप्तार।

पकड़े गये नशा तस्कर से 550 नशीले इंजेक्शन व्यवसायिक मात्रा में बरामद।

उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री के उत्तराखंड के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा कोतवाली गंगनहर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए कल देर शाम में कोतवाली गंगनहर, जनपद हरिद्वार  पाडली गुज्जर रोड के पास से  अभियुक्त हसीन पुत्र शकील निवासी  ग्राम नौजली   थाना नांगल   जिला  सहारनपुर उत्तर प्रदेश को जनपद हरिद्वार में बेचने ला रहे 550 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप के समापन समारोह में किया प्रतिभाग, की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं

एसटीएफ द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रानीपुर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस. टी. एफ, उत्तराखंड द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali