बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर चयन के लिए दी अपडेट

ख़बर शेयर करें -

असिस्टेंट प्रोफेसर (राजकीय महाविद्यालय) चयन-2021

एतद्वारा सूचित किया जाता है कि असिस्टेंट प्रोफेसर (राजकीय महाविद्यालय) चयन-2021 के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर,संस्कृत (Sanskrit) विषय हेतु संशोधित शार्टलिस्टिंग परिणाम दिनांक 07 जून, 2024 के क्रम में सफल अभ्यर्थियों से दिनांक 24 जून, 2024 तक प्राप्त अभिलेखों की सन्निरीक्षा के क्रम में अनर्ह सूची,अधिमानी अर्हता सूची एवं अभ्यर्थन निरस्त सूची को आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in पर प्रसारित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  चैकिंग में कार से बरामद हुए हजारों के नकली नोट, एक गिरफ्तार

उक्त के क्रम में अवगत करना है कि असिस्टेंट प्रोफेसर, संस्कृत (Sanskrit) विषय के अन्तर्गत संशोधित शार्टलिस्टिंग परिणाम के सापेक्ष अनर्ह सूची एवं अधिमानी अर्हता सूची में अंकित अभ्यर्थियों से अनर्हता के सापेक्ष साक्ष्यों सहित प्रत्यावेदन / अभिलेख आयोग कार्यालय में उपलब्ध कराये जाने हेतु नियमानुसार 15 दिन का समय दिनांक 28 अगस्त, 2024 (बुधवार) तक प्रदान किया गया है। उक्त तिथि के पश्चात् प्राप्त किसी भी प्रत्यावेदन/अभिलेख पर विचार नहीं किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- जेल से फरार हो गए दो कैदी, मचा हड़कंप

यह भी सूचित किया जाता है कि अभ्यर्थियों को इस संबंध में डाक के माध्यम से पृथक से सूचना प्रदान नहीं की जायेगी। अभ्यर्थी उक्त के संबंध में आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in का अवलोकन अवश्य करें।

यह भी पढ़ें 👉  असम से फरार फौजी खटीमा में पकड़ा गया,बड़े पैमाने पर हथियार बरामद