बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा हेतु परीक्षार्थियों के लिए जारी किये महत्वपूर्ण निर्देश, पढ़े

ख़बर शेयर करें -

समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 हिन्दी/अंग्रेजी टंकण परीक्षा हेतु परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

1. परीक्षार्थी सर्वप्रथम यह सुनिश्चित कर लें कि आपका की-बोर्ड ठीक प्रकार से कार्य कर रहा है। की-बोर्ड, सी०पी०यू०, माउस एवं अन्य किसी भी समस्या के लिए टंकण परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व ही कक्ष निरीक्षक को अवगत करा दें तथा समस्या का समाधान करवा लें।

2. यह भी भली-भांति देख लें कि की-बोर्ड की कैप्स लॉक (Caps Lock) ऑन व नंबर लॉक (Num Lock) की (Key) ऑफ तो नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः यहां महसूस हुए भूकंप के झटके, दहशत

3. अभ्यर्थी दूसरे की कम्प्यूटर स्क्रीन को न तो देखेंगे और न ही आपस में बातचीत करेंगे। ऐसा करते हुए पाये जाने अथवा कोई भी ऐसा कार्य करने, जिससे परीक्षा बाधित हो, को अनुचित साधन प्रयोग समझा जाएगा तथा अभ्यर्थी/अभ्यर्थियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जाएगी।

4. हिन्दी टंकण परीक्षा Kruti Dev-010 के Font एवं अंग्रेजी टंकण परीक्षा Times New Roman के Font पर आयोजित की जायेगी।

5. हिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण हेतु अभ्यर्थी अपना अनुक्रमांक अंकित कर लॉग इन कर सकेंगे। लॉग इन करने के उपरान्त अभ्यर्थी को टंकण परीक्षा हेतु 02 मिनट का डेमो दिया जायेगा। जिस पर अभ्यर्थी 02 मिनट टंकण करेगा। 02 मिनट पश्चात् डेमो स्वतः ही बन्द हो जाएगा। डेमों में टंकित विषय वस्तु को संज्ञान में नहीं लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः किशोरी के अपहरण के बाद तनाव, दो समुदायों के बीच पथराव के बाद फोर्स तैनात

6. डेमो बन्द होने के पश्चात स्क्रीन में एक पैराग्राफ दिखाई देगा। जिसे देखकर परीक्षार्थियों द्वारा टाईपिंग प्रारम्भ करनी है। स्क्रीन पर समय दिखाया जायेगा। यदि टाईपिंग करने में कोई त्रुटि होती है तो उसे “बैक स्पेस की (Back Space-key)” द्वारा मिटाया जा सकता है। हिन्दी टंकण में गलत टाइप करने पर कम्प्यूटर स्क्रीन पर चिह्न एवं अंग्रेजी टंकण में गलत टाईप करने पर कम्प्यूटर स्क्रीन पर चिह्न नजर आयेगा। टंकित त्रुटि को “बैंक स्पेस-की (Back Space-key)” द्वारा ठीक किया जा सकता है या अगला अक्षर सही टाईप कर आगे बढ़ा जा सकता है। इसलिए टाईप करने में सावधानी आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा जी की सराहनीय पहल, कांस्य पदक विजेता सोनिया को कार्यालय में बुला कर किया सम्मानित

7. हिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण परीक्षा में कम्प्यूटर पर की-डिप्रेशन प्रति घण्टा गति के मापन हेतु 10 मिनट की अवधि में निम्नलिखित तालिका क्रमशः (क) एवं (ख) के अनुसार प्रक्रिया अपनायी जायेगी-

(क) समीक्षा अधिकारी पद हेतुः-