हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग में खाई में गिरी कार, एक की मौत, 11 घायल

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-नैनीताल हाईवे पर शुक्रवार की दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पर्यटकों की कार दो गांव में अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में यूपी के एक पर्यटक की मौत हो गई। जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका एसटीएच में उपचार चल रहा है। 

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर मे गन्ने के जूस की मशीन में लगी आग, फायर के जवानों ने बुझाई आग

जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर, अयोध्या में रहने वाले 12 लोग एसयूवी कार संख्या यूपी42एयू-4444 से नैनीताल घूमने के लिए आए हुए थे। शुक्रवार को सभी लोग नैनीताल से वापस लौट रहे थे। जब कार दोगांव के पास पहुंची तभी चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

यह भी पढ़ें 👉  "ऑपरेशन मुक्ति" के तहत पुलिस ने 146 बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कर स्कूलों में कराया दाखिला

 जिससे कार में सवाल विशाल जायसवाल पुत्र लाल सिंह जायसवाल की मौत हो गई। जबकि सुल्तानपुर अयोध्या निवासी राजेन्द्र जायसवाल, निधि जायसवाल, विशाल जायसवाल, कमला जायसवाल, गीता जायसवाल, रीता, आयुष, गुलाब, साधना, संस्कार, आराध्या और स्मृति घायल हुए हैं। घायलों को एसटीएच और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।