निकाय चुनावः जांच में रामनगर के  इतने उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानीः नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव के लिए 31 दिसंबर से नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 1 जनवरी तक जारी रहेगी।

नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए दाखिल सभी 6 नामांकन पत्र वैध पाए गए। आज पहले दिन वार्ड सदस्य के 43 नामांकनों की जांच की गई, जो सभी सही पाए गए। बाकी नामांकन पत्रों की जांच कल, 1 जनवरी को की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  राजभवन में ‘‘एक शाम सैनिकों के नाम’’ कार्यक्रम हुआ आयोजित, समान नागरिक सहिंता को लेकर सीएम धामी ने कही ये बड़ी बात

रामनगर में अध्यक्ष पद के 18 दावेदारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। हालांकि, वार्ड सदस्य के 3 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए, जिनमें 2 से अधिक बच्चे होने पर एक उम्मीदवार का नामांकन रद्द हुआ, जबकि एक अन्य प्रत्याशी का शपथ पत्र अपूर्ण होने के कारण नामांकन खारिज कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-पौड़ी अस्पताल में कतिपय समस्याओं पर मुख्यमंत्री ने तलब की रिपोर्ट, अधिकारियों की लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही करने के भी निर्देश

लालकुआं में अध्यक्ष पद की एक प्रत्याशी का नामांकन आयु कम होने के कारण रद्द कर दिया गया।