सीएम धामी ने किया देहरादून-मसूरी ट्रैक मार्ग का पैदल निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -

राज्य में स्थित दूसरे ट्रैक रूट में भी किया जाएगा सुधार : मुख्यमंत्री

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून से मसूरी ट्रैक रूट का पैदल निरीक्षण किया और इस मार्ग पर बेसिक सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने एमडीडीए (मसूरी डेवेलपमेंट अथॉरिटी) को निर्देश दिए कि ट्रैक के नैचुरल लुक को बनाए रखते हुए यहां देश-विदेश से आने वाले ट्रैकर्स, टूरिस्ट और आम नागरिकों के लिए बैठने, खाने-पीने, शौचालय आदि की आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(नगर निकाय चुनाव) हल्द्वानी, रामनगर, नैनीताल सहित इन निकायों की यहाँ होगी मतगणना

मुख्यमंत्री ने कहा कि रूट पर स्वच्छता सुनिश्चित की जाए, आकर्षक साइनेज और रेलिंग लगाई जाए, ताकि ट्रैकिंग का अनुभव और भी सुविधाजनक और सुरक्षित हो सके। साथ ही, सुरक्षा और आपातकालीन उपायों पर भी ध्यान देने की बात की। उन्होंने सीनियर सिटीजन और पुराने ट्रैकर्स से भी बातचीत की और उनके अनुभवों को रूट डेवलपमेंट में शामिल करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः शीतलहर के बीच इन जिलों में बारिश की संभावना

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य के अन्य ट्रैकिंग रूट्स को भी और बेहतर किया जाएगा, ताकि देश-विदेश से आने वाले टूरिस्ट और ट्रैकर्स उत्तराखंड की नैसर्गिक सुंदरता और वसुधैव कुटुंबकम की संस्कृति का अनुभव कर सकें और यहां से सकारात्मक अनुभव लेकर लौटें। इस अवसर पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पराग धकाते और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।