दीजिए बधाई-अर्शनीत कौर ने CBSE North Zone Boxing Championship मे अपने पंचो से प्रतिद्वद्वी को परास्त करते हुए gold Medal किया अपने नाम

ख़बर शेयर करें -

कॉर्बेट बॉक्सिंग अकादमी कि अर्शनीत कौर ने 63kg भार वर्ग मे CBSE North Zone Boxing Championship मे अपने पंचो से प्रतिद्वद्वी को परास्त करते हुए gold Medal अपने नाम करते हुए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः इन विभागों को मिले 609 अभ्यर्थी, सीएम ने दिए नियुक्ति पत्र

अक्टूबर में होने वाले नेशनल गेम्स में प्रतिभाग करेगी। पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी देवेंद्र भट्ट , उत्तराखण्ड बॉक्सिंग के महासचिव गोपाल सिंह खोलिया, जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष नवीन टम्टा , कॉर्बेट बॉक्सिंग अकादमी के कोच गोविंद सिंह ओर सभी खेल प्रेमियों ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।