रामनगर मे श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा में उमड़ा भक्तो का सैलाब

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal.in रामनगर- सिद्धपीठ श्री बालाजी मन्दिर के तत्वाधान में गुरुवार को श्रीराम-हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का आयोजन किया गया। धार्मिक हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में बाबा के डोले की आरती के बाद शोभायात्रा श्री बालाजी महाराज जी के भव्य डोले के साथ महन्त शुभम गर्ग जी के सानिध्य में सिद्धपीठ से नगर के मुख्य मार्गो के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-उधमसिंहनगर मे बड़ी संख्या मे राजस्व उप निरीक्षकों के स्थानांतरण, आदेश जारी

मुख्य बाजार के साथ-साथ सम्पूर्ण शहर में झांकी पर पुष्पवर्षा एवं हनुमान जी के जयकारो से माहौल अलौकिक बना रहा। शोभायात्रा की झांकियों में बाहर से आये कलाकारो द्वारा प्रदर्शित भगवान की लीलाओ ने सभी का मन मोह लिया। महन्त जी द्वारा श्री बालाजी महाराज से प्रार्थना के दौरान सभी भक्तो के कष्ट हरकर उन्हे भक्ति एवं सत्मार्ग की ओर प्रेषित कर उनके कल्याण का मार्ग प्रशस्त करने की विनती की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः प्रशासन ने कटघरिया में  ध्वस्त किया अतिक्रमण, मचा हड़कंप

इस अवसर पर रामनगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवार एमआर ग्रुप के सदस्यों के अतिरिक्त सौरभ सक्सेना, आयुष अग्रवाल, देवेन्द्र सिंह बिष्ट, नन्दाबल्लभ बुधानी, प्रखर अग्रवाल, दीपक लखचौरा, विष्णु शरण देवल, अतुल टर्रे, राकेश चन्द्रा, सन्दीप शर्मा, उमेश अग्रवाल, मुदित अग्रवाल, आशु कालरा, प्रवीण मित्तल, मनोज पुजारी, राजेन्द्र मित्तल, संजय सागर, राकेश चन्द्रा, अतुल टर्रे, अरूण डौर्बी, मन्दिर के मुख्य सेवक उपस्थित रहे।