संपत्ति को लेकर विवाद- भाई ने ही ले ली भाई की जान, मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में संपत्ति विवाद के चलते एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सितारगंज के बाजार में रविवार को बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की गला रेतकर हत्या कर दी, जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद आरोपी पकड़ा गया, और पुलिस आगे की कार्यवाही मे जुटी है।

जानकारी के अनुसार, यह वारदात रविवार दोपहर को वार्ड नंबर 9, हाथीखाना क्षेत्र में स्थित गुरविंदर पाल सिंह की दुकान पर घटी। कुलदीप सिंह (65 वर्ष), जो हाल ही में पंजाब से लौटे थे, और उनके छोटे भाई गुरविंदर पाल सिंह (60 वर्ष) के बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढ़ते ही कुलदीप सिंह ने अचानक चाकू से गुरविंदर पाल का गला रेत दिया। गंभीर रूप से घायल गुरविंदर पाल सिंह मौके पर ही गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद बाजार में हड़कंप मच गया। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में संपत्ति विवाद के कारण हत्या की पुष्टि हुई है। एसपी क्राइम ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।