यहां वाहन चोरों ने फिर दे डाली पुलिस को चुनौती, बाइक पर हाथ साफ

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। वाहन चोरों ने नगर में एक बार फिर दस्तक देते हुए एक बाइक पर हाथ साफ कर पुलिस को चुनौती दी है। इस मामले में वाहन स्वामी ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में सुरभी कॉलोनी मल्ली बमोरी निवासी भावेश बिष्ट पुत्र मदन सिंह ने कहा है कि वह बाइक संख्या यूके04 ए के 5940 सवार होकर 25 अगस्त को कॉलेज गया था। उसने अपनी बाईक कॉलेज के गेट के पास खड़ी कर वह कॉलेज के अन्दर चला गया। जब वह कुछ देर बाद कालेज से बाहर आया तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई उसने देखा कि उसकी बाईक वहा से गायब है

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः यहां ब्रिज के नीचे दो शव मिलने से सनसनी, तीसरा लापता

पीड़ित ने आस पास के लोगो से बाइक के बारे में जानकारी जुटाई, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया। मामले में भावेश ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वाहन चोर जल्द ही पुलिस की ग्रस्त में होंगे चोरों को पकड़ने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही  है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali