चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर-पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की 24 यू0 के0 गर्ल्स बटालियन एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट (डॉ.)कृष्णा भारती को एनसीसी अचीवर्स अवार्ड 2023 से नवाजा गया। यह अवार्ड लेफ्टिनेंट भारती को एनसीसी निदेशालय देहरादून में एनसीसी दिवस समारोह के अवसर पर उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यो के लिए एडीजी मेजर जनरल अतुल रावत द्वारा प्रदान किया गया।
डॉ.भारती की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय में खुशी की लहर है। उनकी इस उपलब्धि पर 24 यू के गर्ल्स बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल मनोज कांडपाल,महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी.पाण्डे एवं लेफ्टिनेंट डी.एन.जोशी सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कार्मिकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि लेफ्टिनेंट(डॉ.)कृष्णा भारती पीएनजी महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर हैं तथा महाविद्यालय में 24यूके गर्ल्स बटालियन एनसीसी अल्मोड़ा इकाई की एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर है।