अध्यापिका के नाम से फेक आईडी बनाकर फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर अश्लील फ़ोटो अपलोड करना छात्रा को पड़ा भारी…….फिर……

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal.inएसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी के निर्देशन में बाजपुर पुलिस द्वारा मामले में तत्काल कार्यवाही कर धारा 509 ख IPC व 67 IT एक्ट में किया था मुकदमा पंजीकृत।

कॉलेज की पूर्व छात्रा द्वारा ही अपलोड की गई थी अध्यापिक की अश्लील फ़ोटो।

अध्यापिका को एक तरफा पसंद करती थी और अट्रैक्शन न मिलने व  डांटना की वजह से तथा एग्जाम में नंबर कम करने की वजह से गुस्से में  आकर अपलोड की गई थी फ़ोटो।

शिकायतकर्ता द्वारा थाना बाजपुर में आकर तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में मेरे नाम से नामक फेक आईडी बनाकर हम अध्यापिकाओ की अश्लील फोटो एडिट कर व आदर्श कन्या इन्टर कालेज बाजपुर की फोटो अपलोड की गयी है। जिससे समाज व रिश्तेदारी मे हमारी बेईज्जती होने के कारण हमे मानसिक आघात पहुँचा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-मुख्यमंत्री के निर्देश पर तत्काल हुआ किसान की समस्या का समाधान

एसएसपी ऊधम सिंह नगर के आदेशानुसार वादिनी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर दिनांक 02.08.2024 को मु0 FIR NO-346/2024 U/S 509ख IPC व 67 IT.ACT बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक बाजपुर नरेश चौहान द्वारा करते हुए उपरोक्त प्रार्थना पत्र की संवेदनशीलता व महिला सम्बन्धित अपराध की गम्भीरता को देखते हुए वादिनी द्वारा उपलब्ध कराये गये इंस्टाग्राम आईडी के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी हेतु साईबर सैल रूद्रपुर को रिपोर्ट प्रेषित की है।

यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाक- नशीला पदार्थ पिलाकर किशोरी से दुष्कर्म, वीडियो वायरल, लोगों में रोष

साईबर सैल रूद्रपुर से प्राप्त मोबाईल की कैफ आईडी निकाली गयी है तथा TRUE CALLER आईडी चैक की गयी तो मोबाईल नम्बर पर एक नाम प्रदर्शित हुआ। पीडिता से उपरोक्त सम्बन्ध में पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि यह हमारे स्कूल की छात्रा रही है जिसने वर्ष 2022-2023 में 12वी पास की है व मुझे पसन्द करती थी और आये दिन गिफ्ट लाती थी। उपरोक्त दोनो मोबाईल नम्बरो की CDR निकालकर विश्लेषण किया गया तो उक्त नम्बर पूर्व छात्रा द्वारा प्रयोग करना पाया गया के आधार पर उक्त से पूछताछ हेतु थाना लाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-ओवर स्पीड व खतरनाक तरीके से वाहन चलाना एवम अभद्रता करना युवकों को पड़ा भारी,पुलिस ने 06 युवकों के विरुद्ध की कार्यवाही,वाहन सीज

दौराने पूछताछ उसके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया व उसके मोबाईल से अपराध के सम्पूर्ण साक्ष्य बरामद हुए है। मोबाईल से प्राप्त साक्ष्य को अभियोग में साक्ष्य के रूप में प्रयोग किया जायेगा व छात्रा से बरामद मोबाईल फोनो को कब्जे पुलिस लिया गया। पूछताछ में छात्रा द्वारा वादिनी को पंसद करना बताया तथा उनके द्वारा पसंद ना करने पर तथा एग्जाम मे नंबर कम करने पर गुस्से में आकर वादिनी की इंस्टाग्राम फेक आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड करना बताया गया।