लापता पूर्व सभासद का शव खाली मकान में मिला, हत्या की आशंका

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र से बीते दिन लापता हुए पूर्व सभासद नसीम अहमद का शव एक खाली मकान में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस भी वहां पहुंची। पुलिस ने शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जबकि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  असम से फरार फौजी खटीमा में पकड़ा गया,बड़े पैमाने पर हथियार बरामद

मंगलौर कस्बे के बाहरी किला मोहल्ला निवासी नसीम अहमद पूर्व में सभासद रह चुके हैं। वह बीते दिन करीब ग्यारह बजे से लापता थे और उनके परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। परिजनों ने पुलिस को भी सूचित किया था, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार की सुबह किसी ने परिजनों को सूचना दी कि उनका शव पड़ोस के एक खाली मकान के कमरे में पड़ा है।

यह भी पढ़ें 👉  जनता की शिकायतों का प्राथमिकता से करें निस्तारणः मुख्यमंत्री

शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की जांच की और पंचनामे की कार्रवाई पूरी की। शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की सभी पहलुओं की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-ओवर स्पीड व खतरनाक तरीके से वाहन चलाना एवम अभद्रता करना युवकों को पड़ा भारी,पुलिस ने 06 युवकों के विरुद्ध की कार्यवाही,वाहन सीज

मंगलौर कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मौत के कारणों की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।