प्रेस क्लब हल्द्वानी ने पत्रकारों के हित में निर्णय लेने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया

ख़बर शेयर करें -

प्रेस क्लब हल्द्वानी की एक बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पत्रकार कल्याण कोष की राशि 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ करने पर उनका आभार व्यक्त किया गया। सदस्यों ने सामूहिक पत्रकारिता बीमा कराये जाने पर भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-पुलिस के इन बड़े अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल

अध्यक्ष संजय तलवाड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में  प्रेस क्लब की बैठक प्रत्येक माह कराये जाने पर भी सुझाव आये। 15 अगस्त तक सदस्यता पूर्ण कर शीघ्र नई कार्यकारिणी के चुनाव कराये जाने की बात कहीं गयी। इस वर्ष 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर प्रेस क्लब प्रांगण में 11 बजे ध्वजारोहड़ किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- आपदा प्रभावित क्षेत्र पहुंची जिलाधिकारी, अफसरों को दिए ये निर्देश

इस मौके पर संरक्षक कैलाश जोशी,कृष्ण कुमार गुप्ता,कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश जोशी, महामंत्री रवि दुर्गापाल, कोषाध्यक्ष अजय चौहान, गिरीश जोशी, अरविन्द मालिक, सुशील शर्मा,साहवेज खान, गिरीश गोस्वामी, कमल जोशी, राहुल दर्मवाल, दीपक भंडारी, अनुराग वर्मा, अनुपम गुप्ता, प्रदीप बोरा, सुनील तलवाड़, कमल जोशी, सलीम खान, सरताज आलम, ओ पी अग्निहोत्री, एम हसनैन, मनोज तलवाड़, दीप बेलवाल, सर्वेश तिवारी आदि मौजूद रहे।