रामनगर में रामनवमी के शुभ अवसर पर श्री रामा मन्दिर से भगवान श्रीराम का डोला ढोल नगाड़ों के साथ निकाला गया। डोले में शामिल श्रद्धालुओं ने भगवान राम के डोले को कंधों पर रखकर शहर में घुमाया।जगह-जगह डोले का स्वागत किया गया और जय श्री राम के जयकारे लगाये गये।
https://fb.watch/rvDkCRsY-k/?mibextid=Nif5oz
श्री रामामंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में रामा मंदिर से भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा नगर के मुख्य मार्गाे से होती हुई पुन: मंदिर परिसर में समाप्त हुई। इस दौरान श्रद्धालुओं को प्रसाद भी बांटा गया। इस दौरान निरंजन अग्रवाल, रामनिवास अग्रवाल, शिवि अग्रवाल, मारवाडी, मुकेश मारवाडी, सुभल अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, अतुल पंडित, इशान अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल आदि रहे।


