रामनगर-ग्रामीणों ने चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा आरोपी

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-सर्वजीत सिंह पुत्र स्व0 तेजा सिंह निवासी उमेदपुर करनपुर रामनगर द्वारा थाने पर अपने साथियो  परमजोत सिंह पुत्र स्व0 व्यंत सिंह निवासी ग्राम उमेदपुर पो- करनपुर रामनगर नैनीताल,2-बलदीव सिंह पुत्र स्व0 जसविन्दर सिंह निवासी ग्राम- उमेदपुर करनपुर, 3- विपिन चन्द्र जोशी पुत्र स्व0 प्रेमबल्लभ जोशी निवासी गोरखपुर करनपुर, 4- कुलदीप सिंह पुत्र स्व0 गुरमेल सिंह निवासी गोरखपुर पो करनपुर, 5-सुभाष पुत्र स्व0 शिवपूजन निवासी उमेदपुर

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः दंपती की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत

पो0 करनपुर रामनगर के द्वारा एक अभि0 नाजिम पुत्र असलम निवासी सावल्दे पूर्व रामनगर को सर्वजीत सिंह उपरोक्त के घर से लोहे की कुटी मशीन का कवर तथा एक डीजल की पुरानी टंकी ,07 थाली पुरानी, एक कड़ाई पुरानी, दो भगोने पुरानी  सिल्वर),05 पांच गिलास पुराने , एक करछी, एक पतीला, एक तवा पुराना, एक फावड़ा पुराना,

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-(उत्तराखंड) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा पिकअप, एक की मौके पर मौत, एक गंभीर

एक लोहे की पुली, एक ढक्कन चोरी करते हुए पकड़ कर थाने पर लाए जिसे थाना हाजा पर पुनः गिरफ्तार किया गया जिस आधार पर थाना हाजा पर एफ0आई0आऱ0 नं0 191/24 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत किया गया । अभि0 को मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।