रामनगर महाविद्यालय में रैंक सेरेमनी का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal.in

रामनगर-पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में 79 यूके बटालियन एनसीसी इकाई द्वारा रैंक सेरेमनी का आयोजन किया गया।79 यूके बटालियन एनसीसी इकाई के एसोसिएट एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डी.एन.जोशी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए एनसीसी की प्रगति आख्या प्रस्तुत की।मुख्य अतिथि 79 यूके बटालियन एनसीसी नैनीताल के कमान अधिकारी कर्नल राजेश कौशिक ने सभी कैडेट्स के टर्न आउट,ड्रिल एवं अनुशासन की प्रशंसा की।

उन्होंने एनसीसी गतिविधियों में कैडेट्स के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं उत्साह की सराहना कर सब यूनिट जीपीजीसी रामनगर को बधाई दी।उनके द्वारा रैंक सेरेमनी में सीनियर अंडर ऑफिसर की रैंक छात्र दल में सक्षम चौहान व छात्रा दल में श्रेया रावत को प्रदान की गई। अंडर ऑफिसर की रैंक सुमित,ज्योति वर्मा व खुशी कोरंगा  को पहनाई गई।।रैंक सेरेमनी में सूरज पाण्डेय और महक को सार्जेंट की रैंक की जिम्मेदारी दी गई। विक्रम जलाल और पारूल को कॉर्पोरल की रैंक तथा करन कोहली व मुस्कान बिष्ट को  लांस कॉर्पोरल की रैंक प्रदान  की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) इस विभाग मे अधिकारियों के स्थानांतरण,देखिये सूची

कार्यक्रम अध्यक्ष  प्रभारी प्राचार्य प्रो.एस.एस. मौर्य ने रैंक प्राप्त करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि 79 यूके बटालियन एनसीसी नैनीताल के एडम ऑफिसर बी.एस.खडका ने कैडेट्स से एकता और अनुशासन का पालन कर एनसीसी के उद्देश्यों को सफल बनाने की बात कही।24 यूके बटालियन एनसीसी इकाई की एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ.कृष्णा भारती ने रैंक प्राप्त करने वाले सभी कैडेटों से कतर्व्यनिष्ठा एवं अनुशासन से अपने-अपने दायित्व निर्वहन की आशा व्यक्त की।इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रो.एस.एस.मौर्य, कमान अधिकारी कर्नल राजेश कौशिक,एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल बी.एस.खनका द्वारा कैडेट्स को एनसीसी ‘बी’ प्रमाण पत्र परीक्षा के प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाक- छात्रा का अपहरण कर तीन युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

कार्यक्रम का संचालन सार्जेंट महक ने किया। कार्यक्रम के बाद कमान अधिकारी कर्नल राजेश कौशिक ने एनसीसी कार्यालय एवं समस्त अभिलेखों का निरीक्षण कर एएनओ लेफ्टिनेंट डी.एन.जोशी की प्रशंसा की।