रेस्टोरेंट कर्मी की करतूत- बाथरूम में मोबाइल से महिला की बनाई वीडियो

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की राजधानी दून में शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक नामी रेस्टोरेंट के बाथरूम में मोबाइल छिपाकर महिला की वीडियो बनाने का मामला प्रकाश में आया है। मोबाइल से महिला की वीडियो फुटेज बरामद की गई है। इसे लेकर रेस्टोरेंट में जमकर हंगामा हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

यह घटना 15 अगस्त को चकराता रोड पर बल्लूपुर चौक से पहले पेट्रोल पंप के पास ‌ स्थित रेस्टोरेंट की बताई जा रही है। मामले का खुलासा होते ही बीती शाम रेस्टोरेंट में बैठी महिलाओं और कुछ प्रतिष्ठित लोगों ने इसका जमकर विरोध किया और हंगामा किया। मामला बढ़ते ही रेस्टोरेंट का मालिक भी मौके पर पहुंचा। वहीं पुलिस भी जांच-पड़ताल में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  झूठ और फरेब का जवाब कांग्रेस को केदारनाथ और निकाय चुनाव में मिलना तय: भट्ट

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह के सख्त निर्देश पर कैंट पुलिस ने बीती रात को ही आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है। वहीं रेस्टोरेंट के बाथरूम में छिपाए गए मोबाइल की रिकॉर्डिंग भी कब्जे में ले ली है। वहीं, रेस्टोरेंज मालिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सुगम हुआ दून-अल्मोड़ा का सफर, यात्री टर्मिनल का सीएम धामी ने किया लोकार्पण

इंस्पेक्टर कैंट कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि रेस्टोरेंट में काम करने वाला आरोपी युवक विनोद निवासी झारखंड अपने मोबाइल को महिला बाथरूम में छिपा कर उसे रिकॉर्डिंग के लिए ऑन कर देता था। आरोपी एक साल से रेस्टोरेंट में काम कर रहा था। वह पहले भी कई बार कर चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-DM की अध्यक्षता मे हुई रामनगर क्षेत्रान्तर्गत विकास कार्यों और विभिन्न प्रकरणों के संबंध में समीक्षा बैठक,दिये निर्देश

वहीं, आनंदम रेस्टोरेंट के मालिक आनंद गुप्ता का कहना है कि उन्होंने पुलिस को सभी जानकारी दे दी है। यह सफाई कर्मचारी एक सिक्योरिटी एजेंसी से हायर किया था। पुलिस को लिखित में जानकारी दे दी गई है। आरोपी सफाई कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।