हनुमान जन्मोत्सव पर सिद्धपीठ श्री बालाजी मन्दिर में विशाल भण्डारे का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal.in-शनिवार को सिद्ध‌पीठ श्री बालाजी मन्दिर कोसी घाट रामनगर में श्रीराम हनुमान जन्मोत्सव 2025 के पावन अवसर पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारो भक्त श्री बालाजी महाराज के आर्शीवाद स्वरूप प्रसाद को ग्रहण कर पुण्य के भागीदार बने। सुबह की आरती के पश्चात मन्दिर प्रागंण बाबा के जयघोष से गूंज उठा। मन्दिर परिसर में सुबह से ही भण्डारे में बाबा के प्रसाद के ग्रहण करने हेतु भारी संख्या में भक्तो का आना-जाना लगा रहों। जिसमें शाम तक हजारो भक्तो ने भण्डारे में बाबा के आर्शीवाद स्वरूप दिव्य प्रसाद को ग्रहण कर उनका आर्शीवाद प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान, इन जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना, येलो अलर्ट

मन्दिर में सैकडो भक्तो द्वारा बाबा को सवामणी का भी भोग लगाया गया। जिसमें श्री बालाजी महाराज से भक्तो द्वारा अपने परिवार के संकट हरने एवं उनके आर्शीवाद द्वारा सुख समृद्धि हेतु विनती की गयी। संध्या कालीन आरती के पश्चात मन्दिर में बाबा के आर्शीवाद स्वरूप सैकडो भक्तो को 56 भोग का भी वितरण किया गया। अन्त में महन्त जी श्री शुभम गर्ग जी द्वारा श्री बालाजी महाराज से विनती की गयी के सभी भक्तो के कष्ट हरकर उन्हें भक्ति एवं सत्मार्ग की ओर प्रेषित कर उनके कल्याण का मार्ग प्रसस्त करे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(नैनीताल) फर्जी आधार कार्ड व खतौनी लगाकर अभियुक्त को जमानत दिलाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस पावन अवसर पर रामनगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवार एम०आर० ग्रुप के सदस्य भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में ही सौरभ सक्सेना, आयुष अग्रवाल, देवेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रखर अग्रवाल, दीपक लखचौरा, विष्णु शरण देवल, राकेश चन्द्रा, अतुल टर्रे, सन्दीप शर्मा उमेश अग्रवाल, मुदित अग्रवाल, आशु कालरा, प्रवीण मित्तल, मनोज पुजारी, राजेन्द्र मित्तल, संजय सागर, अरूण डौर्वी इत्यादि मन्दिर के प्रमुख सेवको सहित शहर के कई प्रतिष्ठित एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  शराब, शोर और रेव पार्टी: होटल में छात्रों की नाइट लाइफ पर पुलिस की रेड