स्टंटबाजी का वीडियो वायरल, एसएसपी नैनीताल ने लिया संज्ञान — वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchalनैनीताल: सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक स्टंटबाजी के वीडियो का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने गंभीरता से संज्ञान लिया है। वीडियो में एक हरियाणा नंबर की गाड़ी में सवार लोग ज्योलिकोट क्षेत्र में चलती गाड़ी की सनरूफ व खिड़कियों से बाहर निकलकर फोटोग्राफी करते हुए नजर आए। इस प्रकार की गतिविधि न केवल खतरनाक है, बल्कि आम जनता के लिए भी गलत संदेश देती है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) इस अधिकारी को किया गया तत्काल प्रभाव से निलम्बित


एसएसपी नैनीताल ने सभी थाना प्रभारियों को ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग और स्टंटबाजी जैसे मामलों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में नैनीताल पुलिस द्वारा वायरल वीडियो में दिखाई दे रही गाड़ी की पहचान कर, वाहन चालक के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्तराखंड के शहरों को मिला मिला-जुला रिपोर्ट कार्ड


पुलिस ने न सिर्फ कार्रवाई की, बल्कि वीडियो में शामिल लोगों की काउंसलिंग भी की और भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की सख्त चेतावनी दी। वाहन चालक ने अपनी गलती स्वीकारते हुए माफी मांगी और दोबारा ऐसा न करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी, मौसम विभाग ने 21 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी


नैनीताल पुलिस की अपील:
“यातायात नियमों का पालन करें। चलते वाहन में स्टंटबाजी न करें। सनरूफ का उद्देश्य वातानुकूलित सफर है, स्टंट के लिए इसका उपयोग न करें।”

Ad_RCHMCT