हल्द्वानी में चोरों ने शोरूम में धावा बोला, लाखों की नगदी पार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। जजी के सामने स्थित ‘हीर द होलसेल’ में बीती रात बड़ी चोरी की वारदात हुई है। चोर ने दुकान में घुसने से पहले पहले सभी सीसीटीवी कैमरों की तारें काट दीं, जिससे उसकी पहचान न हो सके। यह वारदात रात करीब 11:50 बजे हुई, जब चोर दुकान में दाखिल हुआ और गल्ले से लगभग 1.5 लाख रुपये की नकदी निकालकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital-देर रात अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा वाहन, पांच व्यक्ति थे सवार, video

सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि चोर दुकान में करीब 10 मिनट तक रहा, इस दौरान उसने पूरी दुकान को खंगाला। चोरी के बाद, वह लगभग 1:00 बजे मौके से भाग निकला। दुकान के मालिक ने सुबह दुकान खोलने पर घटना की जानकारी दी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। 

यह भी पढ़ें 👉  अगर आप भी आ रहे हैं कैंची धाम तो नैनीताल पुलिस का ये डायवर्जन प्लान देखकर ही निकलें घर से

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्र में लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का मानना है कि यह चोरी पूरी तैयारी के साथ की गई है, क्योंकि चोर ने पहले ही सुरक्षा उपकरणों को निष्क्रिय कर दिया था। स्थानीय व्यापारियों में इस घटना से भय का माहौल है, और वे सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने की मांग कर रहे हैं।

Ad_RCHMCT