बिग ब्रेकिंग-कार्बेट टाइगर रिजर्व में दो बाघ शावकों के सड़े-गले शव बरामद, जताई जा रही यह आशंका

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal रामनगर (नैनीताल), 20 मई 2025 —
कार्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ रेंज के अंतर्गत धारा ब्लॉक की लक्कड़घाट बीट में मंगलवार सुबह गश्त/कॉम्बिंग के दौरान वन विभाग की टीम को मैग्जीन सोत क्षेत्र में दो बाघ शावकों के सड़े-गले शव बरामद हुए। शावकों के शवों के दांत, नाखून, हड्डियाँ एवं खाल पूर्णतः सड़ी-गली अवस्था में पाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः इवेंट मैनेजमेंट की आड़ में दरिंदगी, होटल GM पर लगा गंभीर आरोप


पहला शव मैग्जीन सोत क्षेत्र में बरामद हुआ जबकि दूसरा शव इसी क्षेत्र के दूसरे छोर पर मिला। दोनों शवों के आस-पास नर बाघ के पगमार्क पाए गए, जिससे प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि इन शावकों को किसी नर बाघ ने मार डाला हो। क्षेत्र में किसी अन्य प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या वस्तु नहीं मिली है।


सूचना मिलते ही उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया और पूरे क्षेत्र में सघन गश्त व कॉम्बिंग कराई गई। घटनास्थल पर उपस्थित पशु चिकित्सकों के पैनल ने विभागीय अधिकारियों, एनजीओ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एसओपी के तहत दोनों शवों का मौके पर ही पोस्टमॉर्टम कर निस्तारण किया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भूस्खलन, पांच यात्री खाई में गिरे, दो की मौत, video


इस दौरान मौके पर उप निदेशक श्री राहुल मिश्रा, उप प्रभागीय वनाधिकारी श्री बिंदर पाल, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव कुमार, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. हिमांशु पांडे, टाइगर कंज़र्वेशन फाउंडेशन से श्री ए. जी. अंसारी, WWF से श्री फैजान अंसारी, वन क्षेत्राधिकारी श्री मनीष कुमार तथा वाइल्डलाइफ वेलफेयर फाउंडेशन के श्री वीरेंद्र अग्रवाल व अन्य स्थानीय एनजीओ सदस्य, वन दरोगा एवं वन आरक्षीगण उपस्थित रहे।
वन विभाग द्वारा घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।

Ad_RCHMCT