Corbetthalchalनैनीताल-जिले में 50 लाख की फिरौती के लिए किए गए एक सुनियोजित अपहरण की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मुखानी थाना क्षेत्र निवासी तुषार लोहनी के अपहरण के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया गया है।
घटना का खुलासा
दिनांक 07 मई 2025 को गिरीश चंद्र लोहनी निवासी तल्ली बमौरी, मुखानी ने अपने 27 वर्षीय पुत्र तुषार लोहनी के अपहरण की शिकायत मुखानी थाने में दर्ज कराई। FIR संख्या 113/25 धारा 137(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर, विवेचना उपनिरीक्षक वीरेंद्र बिष्ट को सौंपी गई।
SSP के निर्देशन में ताबड़तोड़ कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक विशेष टीम गठित करने का निर्देश एसपी सिटी प्रकाश चंद्र को दिया। सीओ हल्द्वानी नितिन लोहानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी के नेतृत्व में टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर बांदा और इटावा में दबिशें दीं।
टीम ने अभियुक्तों के पते सत्यापित कर 11 मई 2025 को अत्तरा शहर, बांदा से अपहृत तुषार लोहनी को सकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद 19 मई को तीन अभियुक्तों को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया।
अपहरण की योजना और फिरौती की मांग
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तुषार लोहनी और मुख्य आरोपी आलोक तिवारी के बीच 50 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद था। इसी कारण आलोक ने अपने साथी मुन्ना कुरैशी, अंकुश कुमार और विनय प्रताप के साथ मिलकर तुषार का अपहरण करने की योजना बनाई। 6 मई को कालाढूंगी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट से तुषार का अपहरण कर उसे बांदा और चित्रकूट में अलग-अलग स्थानों पर रखा गया, और परिजनों से फिरौती की मांग की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
• दयाशंकर तिवारी (61 वर्ष) – महोखर, कोतवाली देहात, बांदा
• अंकुश कुमार (21 वर्ष) – कृपालपुर, बसरेहर, इटावा
• विनय प्रताप (24 वर्ष) – कृपालपुर, बसरेहर, इटावा
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी
• उ0नि0 दिनेश चन्द्र जोशी (थानाध्यक्ष मुखानी)
• उ0नि0 वीरेंद्र चंद्र (प्रभारी RTO)
• उ0नि0 हरजीत राणा
• उ0नि0 वीरेंद्र बिष्ट
• कानि0 बलवंत बिष्ट
• कानि0 रविंद्र खाती
• कानि0 चंदन सिंह नेगी (SOG)
निष्कर्ष
इस त्वरित और संगठित कार्रवाई ने न केवल अपहृत को सुरक्षित छुड़ाया, बल्कि एक बड़ी आपराधिक साजिश का भी पर्दाफाश किया। पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने टीम को सराहना देते हुए कहा कि अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने की दिशा में कानूनन कार्रवाई की जाएगी।


