अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के विरोध में उतरे व्यापारी, रोकी जेसीबी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में त्यौहारी सीजन में प्रशासन ने सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू कर दी है। इस क्रम में मंगलवार सुबह, नगर निगम की टीम रूड़की में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची, लेकिन उन्हें व्यापारियों के जोरदार विरोध का सामना करना पड़ा।

 व्यापारियों ने नगर निगम पर जबरन परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दीपावली के त्यौहार के समय उन्हें आर्थिक रूप से सहारा देने के बजाय निगम उनकी परेशानियों को बढ़ा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यवासियों से किए नौ आग्रह

रामनगर में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम को व्यापारियों ने रोक दिया। उन्होंने सिविल लाइन, बीटी गंज और मेन बाजार जैसे इलाकों में भारी अतिक्रमण के बावजूद वहां से कार्रवाई न होने का आरोप लगाया। व्यापारियों का कहना था कि निगम सिर्फ उन्हें परेशान कर रहा है, जबकि अन्य क्षेत्रों में अतिक्रमण को अनदेखा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में लाखों की नगदी पार, सीसीटीवी डीवीआर भी नहीं छोड़ी

व्यापारियों ने अपनी बात रखने के लिए धरना शुरू कर दिया। धरने की जानकारी मिलने पर जॉइन्ट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से बातचीत की। उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा, जिसके बाद व्यापारियों ने अपना धरना समाप्त कर दिया।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali