Uttarakhand weather- आज इन जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने का अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

Uttrakhand weather-

Weather Forecast for uttarakhand Weather Forecast corbetthalchal.in Uttrakhand weather Dehradun weather Nainital weather Haridwar weather Udham Singh Nagar weather weather Pithoragarh weather Chamoli weather Tehri weather

Uttrakhand weather-राज्य मे इस समय कई इलाकों में बारिश तो कहीं तेज हवाएं चलने का दौर जारी है। कहीं-कहीं तापमान भी बड़ा है। वहीं राज्य मौसम विज्ञान केन्द्र ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) धामी कैबिनेट मे लिए गये महत्वपूर्ण फैसले

मौसम पूर्वानुमानः राज्य के सभी जनपदों के अधिकांश स्थानों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

मौसम चेतावनी (अलर्ट): राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर एवं

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों के रिक्त पदों पर लिखित परीक्षा कार्यक्रम मे किया आंशिक संशोधन

अल्मोड़ा जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टिः झोंकेदार हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चलने की संभावना है।

राज्य के देहरादून, पौडी, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर एवं हरिद्वार जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / ओलावृष्टि/ झक्कड (50-60 किमी./ घंटा से बढ़कर 70 किमी./घंटा) चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर मे अवैध तंमचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस सहित 01अभियुक्त गिरफ्तार

Uttrakhand weather-Weather Forecast for uttarakhand Weather Forecast corbetthalchal.in Uttrakhand weather Dehradun weather Nainital weather Haridwar weather Udham Singh Nagar weather weather Pithoragarh weather Chamoli weather Tehri weather Uttrakhand weather

Ad_RCHMCT