Uttrakhand weather-बदलेगा मौसम,इन इलाकों मे गर्जन के साथ वर्षा,बर्फबारी,झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना

ख़बर शेयर करें -

Uttrakhand vedar weather Nainital weather Udham Singh Nagar weather Dehradun weather Pithoragarh Almora weather weather

Uttrakhand weather-राज्य में चल रहे मौसम के बीच एक बार फिर मौसम विभाग के जारी मौसम पूर्वानुमान मे राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, तथा पिथोरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा गर्जन के साथ वर्षा तथा देहरादून, टिहरी, पौडी, अल्मोडा, नैनीताल, एवं चम्पावत जनपदों में कंही कंही बहुत हल्की से हल्की वर्षा गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है तथा शेष दो जनपदों (हरि‌द्वार एवं उधम सिंह नगर) में मौसम शुष्क रहेगा। राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों के 4000 मीटर व उससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त के निर्देशः नैनी झील का जलस्तर गिरने की वैज्ञानिक जांच कर दें सर्वे रिपोर्ट

चेतावनीः (वाच) राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / ओलावृष्टि झोंकेदार हवाएं (30-40 kmph) चलने की संभावना है।