दुःखद- हाईड्रो प्रोजेक्ट के पानी से महिला की मौत, क्षेत्र में आक्रोश

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा हुआ है। कुमाऊं मंडल के बागेश्वर के कपकोट थाना क्षेत्र में तिमलाबगड़ के समीप गुरुवार को सरयू नदी में एक महिला बह गई, जब पास में स्थित उत्तर भारत हाईड्रो प्रोजेक्ट ने अपने डैम का पानी खोल दिया। महिला की पहचान 35 वर्षीय बिमला मर्तोलिया (पति आनंद सिंह मर्तोलिया) के रूप में हुई है। वह अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गई हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-आज इन जिलों मे भारी बारिश की संभावना, पढ़े मौसम पूर्वानुमान

बताया गया कि बिमला सुबह 11:30 बजे कपड़े धोने गई थी। जब वह नदी के किनारे कपड़े दलाई कर रही थीं, तभी तेज बहाव के कारण वह पानी में बह गईं। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। कपकोट थाना प्रभारी ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर महिला की खोजबीन शुरू की। काफी मेहनत के बाद, चीराबगड़ के निकट महिला का शव बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अगर आप भी आ रहे हैं कैंची धाम तो नैनीताल पुलिस का ये डायवर्जन प्लान देखकर ही निकलें घर से

इस घटना ने क्षेत्र में गहरी शोक की लहर पैदा कर दी है। स्थानीय लोगों में उत्तर भारत हाईड्रो प्रोजेक्ट के खिलाफ भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह प्रोजेक्ट लोगों की जान जोखिम में डाल रहा है और ऐसी घटनाएँ पहले भी हो चुकी हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के संकेत, अलर्ट में प्रशासन

लोगों का कहना है कि प्रोजेक्ट प्रबंधन ने वादा किया था कि डैम का पानी खोलने से पहले लोगों को सूचित किया जाएगा और इसके लिए सायरन बजाकर चेतावनी दी जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। इस लापरवाही के चलते एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

Ad_RCHMCT