अराजक तत्वों ने कई वाहनों में की तोड़फोड़, मंदिर के दानपात्र में भी हाथ साफ

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं में अराजकता सामने आई है। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के समीप अराजक तत्वों ने एञ्चोली-स्यूनी मार्ग में जमकर उत्पात मचाया। यहां एक दर्जन से अधिक वाहनों के शीशे, स्पीडोमीटर, डिक्की आदि को नुकसान पहुँचाया गया है। 

जानकारी के अनुसार अराजक तत्वों ने खड़किनी, धारी,डाल क्षेत्र में सड़क के किनारे खड़े 14 वाहनों को नुकसान पहुँचाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इनके द्वारा खडकिनी में सड़क किनारे लगी सोलर स्ट्रीट लाइट व धारी के लटेश्वर मन्दिर में रखे दान पात्र को भी नुकसान पहुँचाकर चोरी की गई है। घटना का पता आज सुबह चला। 

यह भी पढ़ें 👉  दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू, सांसद ने किया शुभारंभ

स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता सहित पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने पहुँचकर जांच शुरू कर दी है। कहा कि जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे। इस दौरान जिप उपाध्यक्ष कोमल मेहता,एञ्चोली चौकी से सुनील पांडे,बलवन्त सिंह सहित तारा पांडेय,हीरा सिंह, मनोज जोशी,नरेश कोहली,कमल पंत,अशोक रावत,मयंक,भुवन दीपक,राम कोहली,उमेश रावत,सुनील,उमेश पांडे,गिरीश पंत मौजूद थे।