सेंट जॉन्स विद्यालय शंकरपुर,जोगीपुरा,रामनगर में वार्षिक खेलकूद समारोह सम्पन्न

ख़बर शेयर करें -

रामनगर- विद्यालय सेंट जॉन्स विद्यालय शंकरपुर, जोगीपुरा, रामनगर में वार्षिक खेलकूद समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसका शीर्षक अतुल्य भारत रहा।इस अवसर पर मुख्य अतिथि फादर रॉयल एंथोनी बरेली डायसिस शिक्षा सचिव, तारा सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी व बहुत से सम्मानित विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। सर्वप्रथम विद्यालय के हेड बॉय, हाउस कैप्टन व स्कूल बैंड द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में खर्च पर रहेगी पैनी नजर

तदोपरांत मुख्य अतिथि के द्वारा झंडा रोहण तथा मशाल जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मार्च पास्ट तथा विभिन्न आकर्षक तथा मनमोहक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर मुख्य अतिथियों तथा अभिभावकों की प्रशंसा प्राप्त की। अतुल्य भारत के अंतर्गत राष्ट्रीय पशु, राष्ट्रीय पक्षी,राष्ट्रीय पुष्प,राष्ट्रीय खेल, राष्ट्रीय फल इत्यादि पर विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्य अथिति द्वारा कहा गया कि छात्र छात्राओं में पाठ्य सहगामी क्रियाओं में भाग लेना उतना ही आवश्यक है जितना पढ़ाई में।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- अनियंत्रित कार संकेत बोर्ड से टकराने से युवक की मौत

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक फादर पीटर प्रधानाचार्य, सिस्टर बियाट्रिस, शिक्षक, शिक्षिकाएं और समस्त अभिभावक गण उपस्थित रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali