नशे पर वार-कोबरा गैंग की शातिर विदेशी महिला तस्कर को हाई प्रोफाइल ड्रग्स (कोकीन) के साथ दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

नशा तस्करो पर दून पुलिस का एक और कडा प्रहार।

कोबरा गैंग की शातिर विदेशी महिला तस्कर को हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।

अभियुक्ता के कब्जे से लगभग 21 लाख रू0 मूल्य की 31 ग्राम अवैध कोकीन तथा नगदी हुई बरामद।

पार्टियों के दौरान रेस्टोरेंटो/बार तथा होटलों में ग्राहको को होनी थी बरामद कोकीन की सप्लाई ।

गिरफ्तार विदेशी महिला तस्कर कीनिया देश की है नागरिक,2018 में टूरिस्ट वीजा पर आई थी भारत।

पूर्व में दून पुलिस द्वारा कोबरा गैंग के सरगना सहित विदेशी महिला तस्कर व गैंग के अन्य सदस्यों को भारी मात्रा में हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ किया गया था गिरफ्तार।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत

थाना राजपुर

मादक पदार्थों की तस्करी में प्रभावी अंकुश लगाते हुए उनकी तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

जिसके अनुपालन में दून पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान बास्क रेस्टोरेंट मसूरी रोड के पास से 01 विदेशी महिला को हाई प्रोफइल ड्रग कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रेलवे अपडेट) घने कोहरे के कारण रामनगर, काशीपुर सहित इन स्टेशनों से चलने वाली ये ट्रेन इतने दिन रहेगी निरस्त

अभियुक्ता के कब्जे से 31 ग्रा0 अवैध कोकीन तथा 16500 रू0 की नगदी बरामद हुई। अभियुक्ता के विरूद्ध थाना राजपुर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/29 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पूर्व में दून पुलिस द्वारा राजपुर, प्रेमनगर तथा दिल्ली से कोबरा गैंग के सरगना तथा विदेशी महिला तस्कर सहित अन्य नशा तस्करों को भारी मात्रा में हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand Mausam-आज देहरादून, नैनीताल सहित इन जिलों मे गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :
  Regina Waweru Njeri D/O Waweru हॉल निवासी: 920 सैक्टर – 42 फरीदाबाद हरियाणा उम्र 35 वर्ष, मूल पता: केन्या,  देहरादून में अस्थाई पता: दो बच्ची रोड नियर सिद्धार्थ लॉ कालेज रायपुर देहरादून

बरामदगी:-

  01: 31 ग्राम अवैध कोकीन (अनुमानित कीमत 21 लाख रू0)
02: 16500 रू0 नगद
03: बैट्रीयुक्त इलेक्ट्रानिक तराजू

UttarakhandPolice UKPoliceStrikeOnCrime Crime news
police