बिग ब्रेकिंग-(चीला वाहन दुर्घटना) वन विभाग की लापता महिला अधिकारी का SDRF ने किया शव बरामद,वीडियो

ख़बर शेयर करें -

चीला रेंज में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में चार वन अधिकारियों की मौत हो गयी थी।जबकि महिला अधिकारी और वन्य जीव प्रतिपालक (SDO) चीला, आलोकी दुर्घटना में लापता हो गयी थी, जिनकी तलाश में SDRF द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

आज गुरुवार को सुबह तड़के ही SDRF द्वारा सर्च आपरेशन आरम्भ कर दिया गया था। मणिकांत मिश्रा, कमान्डेंट SDRF के आदेशानुसार SDRF के विशेषज्ञ गोताखोर द्वारा चीला पावर हाउस के निकट सर्चिंग आरम्भ की गई। वही दूसरी ओर राफ्ट द्वारा पुनः घटनास्थल से लेकर पावर हाउस तक सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्चिंग के दौरान SDRF टीम को चीला पावर हाउस के निकट नहर में एक शव बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में शुष्क मौसम का संकट, जताई जा रही ये संभावना

मौके पर  मौजूद निरीक्षक कवींद्र सजवाण द्वारा बताया गया कि बरामद शव की शिनाख्त घटना में लापता महिला अधिकारी के रूप में हो गयी है। SDRF द्वारा बरामद शव को अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  खुदी हुई सड़कों के शीघ्र सुधारीकरण के लिए जारी होगी धनराशिः मुख्यमंत्री

SDRF द्वारा सोमवार से ही लापता अधिकारी की तलाश में। निरन्तर गहन सर्च  आपरेशन चलाया जा रहा था।जहां एक ओर SDRF द्वारा  अत्याधुनिक खोजी उपकरण जैसे सोनार एवम अंडरवाटर ड्रोन के माध्यम से  गहन सर्चिंग की जा रही थी। वहीं दूसरी ओर SDRF के डीप डाइवर्स द्वारा स्कूबा डाइविंग करते हुए नहर की तल तक  गहराइयों में खोजबीन जारी रखी गयी थी।

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे न्यूज-कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, रामनगर, लालकुआं, काठगोदाम सहित इन स्टेशनों से चलने वाली ये ट्रेनें रहेंगीं निरस्त

आज चीला शक्ति नहर का पानी कम किया गया , जिसके उपरांत राफ्ट, मोटर बोट ,डीप डाइवर्स इत्यादि की सहायता से  नहर में सर्च किया गया, जिसके उपरांत सर्च ऑपरेशन सार्थक हुआ।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali