बिग ब्रेकिंग-नैनीताल पुलिस में तबादलों की बड़ी सूची जारी, कई थाना प्रभारियों के बदले कार्यक्षेत्र

ख़बर शेयर करें -


Corbetthalchal नैनीताल-नैनीताल पुलिस में आज व्यापक स्तर पर स्थानांतरण किए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्री प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) द्वारा जारी आदेश के अनुसार कुल 15 निरीक्षक, उप निरीक्षक और अपर उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में तत्काल प्रभाव से बदलाव किया गया है।


तबादला सूची के अनुसार, निरीक्षक ललिता पाण्डेय को पुलिस लाइन से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की प्रभारी बनाया गया है, जबकि निरीक्षक विपिन चन्द्र पाण्डेय अब सम्मन सेल व CCTNS के प्रभारी होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) निजी वाहन में विधायक लिख बोर्ड, बजा रहे थे हूटर……….वाहन सवार युवकों की पुलिस ने निकाली हेकड़ी की चालानी कार्यवाही


इसी तरह काठगोदाम, कालाढूंगी, मुखानी और मुक्तेश्वर जैसे प्रमुख थानों के प्रभारियों को भी बदला गया है। notable बदलावों में शामिल हैं:
• उ0नि0 पंकज जोशी को कालाढूंगी से काठगोदाम थानाध्यक्ष बनाया गया है।
• उ0नि0 विजय मेहता अब मुखानी से कालाढूंगी थाने में ज़िम्मेदारी निभाएँगे।
• उ0नि0 दिनेश चन्द्र जोशी मंगल पड़ाव चौकी से थानाध्यक्ष मुखानी बनें हैं।
• उ0नि0 गौरव जोशी अब हल्द्वानी थाना छोड़कर मंगल पड़ाव चौकी की ज़िम्मेदारी संभालेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- अनियंत्रित ऑल्टो खाई में गिरी, चालक समेत दो की मौके पर मौत


इसके अलावा कई पुलिसकर्मी पुलिस लाइन से अलग-अलग थानों और चौकियों पर तैनात किए गए हैं। इनमें अ0उ0नि0 नवीन चन्द्र सौराड़ी (बेतालघाट), अ0उ0नि0 विजय कुमार (कैंची चौकी), और अ0उ0नि0 उदय सिंह राणा (तल्लीताल) प्रमुख हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड से शुरू हुआ ITBP का ‘हिमाद्री अभियान’, सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी


नैनीताल पुलिस प्रशासन ने इन तबादलों को विभागीय कार्यकुशलता और जनसेवा की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से किया है।

Ad_RCHMCT