बिग ब्रेकिंग-आमखेड़ी हत्या प्रकरण में पुलिस ने पांच को भेजा जेल,अन्य की तलाश जारी

ख़बर शेयर करें -

आमखेड़ी हत्या प्रकरण में हरिद्वार पुलिस ने पांच को भेजा जेल⛓️अन्य की तलाश जारी

खेत की डोल और पॉपुलर के पेड़ों की छंटाई को लेकर हुए विवाद ने लिया था बड़ा रूप

घटना की संवेदनशीलता देख मातहत संग मौका मुआयना करने पहुंचे थे कप्तान,अभियुक्तों को जल्द-से-जल्द गिरफ्तार करने के दिए थे निर्देश

दिनांक 24/09/24 को कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांतर्गत आमखेड़ी गांव में दो पक्षों के बीच जमीन की मेंढ पर लगे पेड़ों की सफाई में विवाद होने पर एक व्यक्ति की हत्या एवं अन्य कई के घायल व हायर सेंटर रेफर होने के सनसनीखेज प्रकरण को बेहद गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा मातहत पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु गांव में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः मुख्यमंत्री ने फॉरेस्ट पार्क का किया उद्घाटन, ये है आकर्षण

पुलिस टीमों ने नामजद 05 आरोपियों को पकड़कर माननीय न्यायालय के आदेश पर सभी को जेल भेज दिया जिनकी निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी एवं लाठी-डंडे बरामद हुए घटना में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) नंदा गौरा योजना आवेदन की तिथि बढ़़ी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के खेत की डोल आपस में लगी हुई है एक दिन पहले मृतक द्वारा विपक्षियों के खेतों में लगे पॉपुलर के पेड़ों की सफाई के मकसद से छंटाई की थी लेकिन खेत में अतिक्रमण व पॉपुलर को नुकसान पहुंचाने की साजिश समझ विपक्षियों ने झगड़ा कर धारदार हथियार से वार कर एक की हत्या कर दी जो एकाएक बड़ी घटना बन गई घटना में कई घायल हैं। घटना में शामिल आरोपितों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के नगर निकायों में मतदाताओं की संख्या में हुई इतनी वृद्धि, पढ़े जिलेवार

आरोपित–
1- गजेन्द्र पुत्र घसीटा सिह निवासी आमखेडी मंगलौर
2- नरेन्द्र पुत्र घसीटी सिह निवासी उपरोक्त
3- सुशील पुत्र सतपाल निवासी उपरोक्त
4- शौरभ पुत्र नरेन्द्र निवासी उपरोक्त
5- विपिन पुत्र जोगेन्द्र निवासी उपरोक्त

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali